सोनभद्र। श्री सर्वेश्वरी समूह की अन्तप्रान्तीय जन जागरण मोटर साइकिल यात्रा आज सोनभद्र पहुची। इस दौरान यात्रा में शामिल सर्वेश्वरी समूह के लोगो का कहना था कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझते हुए सामाजिक रुढिवादिता , नशाखोरी , भ्रष्टाचार तथा पर्यावरणीय प्रदूषण से मुक्त समाज के निर्माण के लिए एक मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई है। संस्था के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ गुरुपद सम्भव राम जी के निर्देशन में 13 अक्टूबर से वाराणसी से यह यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है जो पश्चिम बंगाल , बिहार , झारखण्ड , छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की यात्रा करके वापस वाराणसी पहुँचने वाली है। इस मोटरसाइकिल यात्रा के माध्यम से अभी तक लगभग सत्ताईस सौ किलोमीटर की यात्रा किया जा गया है।
सोनभद्र में श्री सर्वेश्वरी समूह की अन्तप्रान्तीय जन जागरण मोटरसाइकिल यात्रा आज सोनभद्र पहुची। यह यात्रा 13 अक्टूबर को समूह के प्रधान कार्यालय पड़ाव वाराणसी से मोटर साइकिल से प्रारम्भ होकर यह यात्रा मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ के जशपुर में भगवान राम ट्रस्ट के मुख्यालय 25 अक्टूबर को पहुची। इस यात्रा के नेतृत्व समूह की प्रबन्ध समिति के सदस्य तेज बहादुर सिंह द्वारा किया जा रहा है। यह यात्रा गांव – गांव जाकर जन समुदाय को सामाजिक बुराइयों , इनके दुष्परिणाम व स्वयं के अपने अपेक्षित कर्तव्य के प्रति जागरूक करना है, इस यात्रा का मूल उद्देश्य है। स्थानीय जन सहभागिता से गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। ग्रामवासियों को परमपूज्य अघोरेश्वर की अमृतवाणियो से अवगत कराया जाएगा। इस यात्रा के माध्यम से नशाखोरी , दहेज प्रथा, विधवा पुनर्विवाह, सर्वेश्वरी विवाह पद्धति , अन्तयेष्टि क्रिया , वृक्षारोपण , खाद्य पदार्थो व दूध में मिलावट , नकली दूध, ग्राम देवी का महत्व, निरादर का दुष्प्रभाव , कुष्ठीयो , अपाहिजों , रोगियों की सेवा , शासन प्रशासन की गलत नीतियों से व्याप कुण्ठा व आत्महत्या , संयमित श्रम युक्त जीवन ही श्रेष्ठ , सन्त महात्मा औघड़ अघोरेश्वर का अनुगमन , भारतीय संस्कृति की रक्षा , पाश्चात्य संस्कृति का दुष्प्रभाव और विद्यालय महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में नैतिक पतन शामिल है।
इस दौरान यात्रा में शामिल सर्वेश्वरी समूह के तेज बहादुर सिंह का कहना था कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझते हुए सामाजिक रुढिवादिता , नशाखोरी , भ्रष्टाचार तथा पर्यावरणीय प्रदूषण से मुक्त समाज के निर्माण के लिए एक मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई है। संस्था के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ गुरुपद सम्भव राम जी के निर्देशन में 13 अक्टूबर से वाराणसी से यह यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है जो पश्चिम बंगाल , बिहार , झारखण्ड , छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की यात्रा करके वापस वाराणसी पहुँचने वाली है। इस मोटर साइकिल यात्रा के माध्यम से अभी तक लगभग सत्ताईस सौ किलोमीटर की यात्रा किया जा गया है। इस मोटरसाइकिल यात्रा में उपेन्द्र कुमार सिंह , चन्द्रसेन सिंह , गोपाल पाण्डेय , नर्वदेश्वर सिंह , संजीव सिंह , काशी नाथ राम , चन्द्र भूषण यादव , अभय विश्वकर्मा राहुल कुमार सिंह , रवि राज त्रिभुवन , शिववचन गुप्ता , दिलीप जायसवाल , अनुराग दूबे , सुनील कुमार श्रीवास्तव , आशीष कुमार सिंह और मुरलीधर सिंह शामिल रहे।