भ्रष्टाचार को व्यक्ति की नीजि दोषपूर्ण सोच बताया तथा कहा कि यदि के विचारों का परिमार्जन हो जाए तो कदाचार की सोच समाप्त हो सकती है-अखिलेश भटनागर

यदि व्यक्ति सदाचार पूर्ण जीवन पद्धति की ओर बढ़े तो निष्चित है कि उसका जीवन ईमानदार जीवन शैली की पहचान बना सकेगा -डा विभा

सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर व्याख्यान का आयोजन

शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड-सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर -2019 तक सतर्कता जारूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । विद्युत गृह के सतर्कता विभाग के संयोजन में आवासीय परिसर में विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गयी कार्यक्रम के दूसरे सत्र में दोपहर बाद प्रशासनिक भवन स्थित पुस्तकालय प्रेक्षागार में सतर्कता जागरूकता विषय पर व्याख्यान कराया गया। कार्यक्रम के लिए वनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर में कार्यरत डॉ0विभा प्रेम एवं समाचार पत्र हिन्दुस्तान के व्यूरोचीफ अखिलेष भटनागर को आमंत्रित किया गया था । स्टेशन के प्रभारी प्रमुख एस.सी.नायक, एस मैथ्यू महाप्रबंधक अनुरक्षण, वनिता समाज की प्रभारी अध्यक्षा श्रीमती रीना नायक एवं अपर महाप्रबंधक ;सर्तकता पंकज शेखर, अपर महाप्रबंक अनिल कुमार कुमार जाडली, आलोक कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इसके बाद सभी को सर्तकता के शपथ का वाचन कराया गया । संजय पाण्डेय, उप महाप्रबंधक सतर्कता ने मुख्य अतिथि स्टेशन के प्रभारी प्रमुख नायक , अभ्यागत संकायगण, वनिता समाज की प्रभारी अध्यक्षा श्रीमती रीना नायक का स्वागत करते हुए सर्तकता जागरूकता सप्ताह की पृष्ठमूमि से अवगत कराया तथा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों से अवगत कराया एवं कर्मचारियों , संविदा श्रमिकों केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सदस्यों को विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग का अनुरोध रखा । वनवासी क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के ख्यातिलब्ध डॉ0 विभा ने सतर्कता जागरूकता के इस कार्यक्रम में आमंत्रण के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के कारणों को रेखांकित करते हुए कहा कि उचित रोल मॉडल का अभाव, व्यक्ति की बढती लालच, लाइन तोड कर धन संचय की मंशा भ्रष्टाचार के कारण है । । यदि व्यक्ति सदाचार पूर्ण जीवन पद्धति की ओर बढ़े तो निष्चित है कि उसका जीवन ईमानदार जीवन शैली की पहचान बना सकेगा ।अपने उद्बोधन की पुष्टि में डॉ0 विभा ने कई महापुरूषों के व्यक्तव्य कोट किये । इस मौके पर अपने विचार रखते हुए अखिलेष भटनागर ने भ्रष्टाचार को व्यक्ति की नीजि दोषपूर्ण सोच बताया तथा कहा कि यदि के विचारों का परिमार्जन हो जाए तो कदाचार की सोच समाप्त हो सकती है । इस मौके पर डॉ0 योगेन्द्र वरूण शंकर तिवारी ,शिक्षक संत जोसेफ स्कूल ने ईमानदारी एक जीवन शैली पर संस्कृत में एक कविता का वाचन किया जो उपस्थितों द्वारा बहुत सराही गयी । इस मौके पर डॉ0 योगेन्द्र मिश्र निरीक्षक इटीजिलेंस विभाग ने भी विषय पर कई घटनाओं का जिक्र करते हुए सर्वोत्तम की जीविता का सिद्वांत रखते हुए कहा कि जीओ टेपिंग जैसी आधुनिक तकनीकी, पारदर्षिता पूर्ण और निष्पक्ष कार्य प्रणालियों के द्वारा कदाचार रोका जा । इस मौके पर अपर महाप्रबंधक अनुरक्षण श्री एस.मैथ्यू ने भी अपने विचार रखें । अध्यक्षीय उद्बोधन के उपरान्त वनिता समाज षक्तिनगर की सदस्याओं ज्योत्सना त्रिपाठी, नीतू चंद्रा, सुषमा कुषवाहा, ममता पांडेय, अनिता जोषी द्वारा तेरी निगाह में रखना सीखें हम नेक राह पर चलना बहुत सुंदर गीत के माध्यम से ईमानदारी का संदेष दिया ! राष्टगान के साथ व्याख्यान गोष्ठी का समापन हुआ ।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक पी एल नरसिम्हा, डॉ पी खरे, अजित कुमार सिंह।

Translate »