पुलिस अधीक्षक ने विंढमगंज थाने का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

समर जायसवाल दुद्धी –
स्थानीय थाने पर शनिवार को पुलिस अदिक्षाक प्रभाकर चौधरी ने दोपहर बाद पहुंच कर थाने का निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक ने थाने के अभिलेख, शस्त्रागार का रखरखाव, सिपाहियों को रहने के लिए बने रूम, शौचालय व चालान में पकड़ कर रखें सैकड़ों मोटरसाइकिलो को देखा तथा थाना प्रभारी दरोगा कृष्ण अवतार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि थाने के आसपास बसे ग्रामीणों का किसी भी तरह का कोई आर्थिक, मानसिक शोषण किसी भी सूरत में ना हो, उस पर खासा ध्यान रखा जाए तथा इलाके से आने वाले फरियादियों की सुनवाई मौके का निरीक्षण करने के बाद ही किया करें

पुलिस अधीक्षक ने थाने के प्रभारी दरोगा कृष्ण अवतार सिंह को निर्देश दिया कि थाने में बहुत ही कम जगह है लिहाजा 2 दिन के अंदर थाने के नजदीक ग्राम पंचायत से संबंधित भूमि जो खाली पड़ी हो उसका लेखपाल से पैमाइश कराकर अभिलेखों के साथ हमें अवगत कराएं ताकि थाने का विस्तारीकरण हो सके। पूरे निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने लगभग डेढ़ घंटे थाना में बिताया।इस दौरान विंढमगंज पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी।

Translate »