रंग बिरंगी झालरों का दिखने लगा नजारा,बाजार हुआ गुलजार

समर जायसवाल दुद्धी

दुद्धी-नगर में रोशनी का पर्व दीपावली नजदीक है जिससे बाजारों की रौनक बढ़ गई है। बाजारों में अलग अलग तरह की डिजाइनिंग व् रंग बिरंगी झालरों से बाजार रंगीन नजर आ रहा है।वही नगर के बाजार, गली ,मोहल्ला ,चौराहा,दुकान समेत अन्य स्थानों पर झालरों की चमक देखने को मिल रहे है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।तो वही नगरवासी अपने घरों के साफ़ सफाई स्वच्छता को लेकर काफी सज़ग है।दीपावली जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे लोगों की धड़कनें भी बढ़ रही है तो वही दीपावली को लेकर लोगो के अंदर नए उमंग देखनो को मिल रहे है ।दीपावली के दिन लोग अपने घरों के मुख्यद्वार पर देवी लक्ष्मी व् भगवान गणेश के विशेष स्वागत के लिए घरों के मुख्य गेट पर विभिन्न प्रकार के रंगोलियों की तैयारियों में जुटे हुए है एक से बढ़कर एक रंगोली की तैयारी जोरो पर चल रही है ।तो वही घरो को सुन्दर और आकर्षण रूप प्रदान करने के लिए भी दिन रात एक किये हुए है।

दीपो का महापर्व दीपावली पर घरों की सुंदरीकरण में लगे हुए है अनेक प्रकार की रंग बिरंगी स्वदेशी व चाइनीज झालरों का प्रयोग कर रहे है ।तो वही कम ऊर्जा खपत का भी ख्याल रखा जारहा है इसके लिए एलइडी बल्ब का सहारा लिया जारहा है ताकि इनके माध्यम से घरो को सुन्दर और आकर्षित का केंद्र बनाया जासके।

Translate »