पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने गुरुवार को कस्बे में फ्लैग मार्च कर अंग्रेजी शराब ठेके निरीक्षण किया फ्लैग मार्च के दौरान पटरियों पर अतिक्रमणकारियों को हिदायत दिया गया

उन्हें कहा गया की पटरी छोड़कर ही दुकान लगाएं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो तथा लीलासी मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का बारीकी से थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने निरीक्षण किया पटरियों पर लगाये दुकानदारो को हिदायत देते हुए म्योरपुर थानाध्यक्ष

श्री सिंह ने कहा कि दुकान पर शराब कतई ना पीलाये ना भीड़ लगने दें जो भी लोग शराब लेने आते हैं उन्हें प्रिंट मूल्य पर ही दे इस दौरान लीलासी चौकी इंचार्ज राम प्रताप कुशवाहा,एसआइ काशी सिंह कुशवाहा,राम प्यारे चौधरी,का.भरत यादव,अनिल यादव मय फोर्स मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal