(रामजियावन गुप्ता)—/एनटीपीसी रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में देवरा में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर ।बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी के रिहंद परियोजना एक तरफ जहाँ विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है वहीं दूसरी तरफ परियोजना के समीपवर्ती प्रांत म0प्र0 व उ0प्र0 के विभिन्न ग्राम सभाओं में सर्वांगीण विकास की दिशा में भी सीएसआर विभाग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है । जिसमें सीएसआर विभाग के तत्वावधान में ग्रामों के विकास की दिशा में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति विभाग की क्रियाशीलता को दिखलाता है । इसी कड़ी में मंगलवार को परियोजना उ0प्र0 प्रांत से हटकर लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित म0प्र0 प्रांत के सिंगरौली जनपद के ग्रामसभा देवरा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।एक दिवसीय इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान देवरा ग्राम के अलावा आस-पास के ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने-अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई । चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आए हुए कुल 280 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच करके उन्हें उचित परामर्श देने के बाद निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया । स्वास्थ्य की जाँच कराने में 134 पुरुष व 146 महिलाएँ शामिल थी ।कार्यक्रम का संयोजन सीएसआर विभाग के सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार शुक्ला ने किया । चिकित्सकों की टीम में धनवंतरी चिकित्सालय के डॉ0 यज्ञसेन प्रसाद वर्मा, डॉ0 मनिका सिंह व डॉ0 मनीषा कुलश्रेष्ठ के साथ-साथ उनके सहायक भी शामिल थे । शिविर में मुख्य रूप से चारु खुराना व ग्राम देवरा के आस-पास के ग्रामीण उपस्थित थे ।