मेडिकल कालेज के भूमि अधिग्रहण में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही,लेखपाल निलंबित

सोनभद्र। मुख्यमन्त्री योगी आदित्य के ड्रीम प्रोजेक्ट सोनभद्र मेडिकल कालेज के भूमि अधिग्रहण में ही जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। यहां सदर तहसील के रौप गांव में मेडिकल कालेज भूमि का बैनामा कराने में तहसील प्रशासन ने बैनामा हुई जमीन को मेडिकल कालेज के लिए बैनामा करा दिया गया।

जिसकी शिकायत पर हरकत ने आये जिला प्रशासन ने लेखपाल को निलंबित कर जांच बैठा दिया है।
वही एसडीएम सदर यमुना धर चौहान ने बताया कि
मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए यहां पर जमीन दी गयी है, जिसमे कुछ जमीन ग्रामसभा की थी और कुछ जमीन अतिरिक्त भूमिधरों से क्रय किया गया है,इसी क्रय के दौरान एक प्रकरण ऐसा सामने आया जो जमीन पहले से ही बैनामा हो चुका था,लेकिन बाद में मामला संज्ञान में आने के बाद सम्बन्धित व्यक्ति को बुलाकर बैनामा करा लिया गया।और इसमें सुधार कर लिया गया है।इसमें प्रथम दृष्टया लेखपाल को दोषी पाया गया है उसको मामले को संज्ञान में लाना चाहिए था परंतु उनके स्तर पर चूक हुई है,उनके विरुद्ध विभागीय कार्यकाही की जा रही है।साथ ही विक्रेता के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है क्योंकि उन्होंने तथ्य को छुपाकर दौबारा बैनामा किया है।

Translate »