पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर में चल रहै तीन दिवासिय प्राकृतिक जल सरक्षण और प्रबंधन कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रो में जल प्रबंधन प्रयास का जमीनी प्रयास दिखाया गया।लगभग 40 की संख्या में प्रतिभगियों ने बर्ड बोलपुर, के द्वारा नाबार्ड के सहयोग से चल रहे परियोजना मै काम कर रहे कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हेतु एक्सपोजर करवाया गया। इसमें करकर्ताओ को मजीठ जल छाज न के अंतर्गत जीघनवा गांव मै ड्रम चेक डेम आहार, फार्म बंडिंग आदि चीजों को दिखाया गया और इसका माध्यम से उनका चमता वर्धन किया गाय। वॉटर्शेड से क्या फायदा होता है और क्या क्या किया जाता है ये बताया गया। बाद मै वाडी परियोजना को दिखाना के लिए धनखोर गांव मै रमरसी ओर अन्य किसानों के वाडी खेत को दिखाया गए। इस अवसर पर बर्ड बोलपुर से नवीन रॉय ओर दास गुप्ता ने प्रतिभागियों को जानकारी दी।और कहा कि वर्षा जल को रोक कर ही हम खेतो और तालाबो को पानीदार बना सकते है।कहा कि इसके लिए जागरूकता की जरूरत है हम लोग केवल पानी का दोहन करेंगे तो समस्या बढ़ेगी ।हमे जल संरक्षण वैज्ञानिक विधि से करना होगा।मौके पर विनोद, चंदन शुक्ला,आकाश,शशि स्वीकार तिवारी,अर्जुन राजेश्वर, रमेश यादव आदि रहे।
फ़ोटो
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal