
गुरमा सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज मंगलवार दोपहर 3 बजे के लगभग गुरमा में स्थित जिला कारागार का अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी ने गुरमा जिला कारागार के अंदर सुविधा से संबंधित सभी स्थानों का निरीक्षण करते हुए साथ में जिला जेल के अंदर बैरीको, पाठशाला, बागवानी, हॉस्पिटल, वाचनालय और ऑफिस के कार्यालयों की फाइलों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया।
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी के द्वारा जेल अधिनियम के नियमों के अनुपालन से संबंधित अधिकारियों को कार्य करने की दिशा निर्देश दिया । जेल निरीक्षण के दौरान किसी अधिकारी द्वारा गेट के अंदर मोबाइल ले जाने को लेकर पुलिस महानिदेशक ने फटकार लगाते हुए उसको बाहर भेजकर मोबाइल को बाहर रखने को कहा और सभी अधिकारियों को हिदायत दी की जेल के नियमों का अनुपालन अधिकारी करें ।जिलाजेल गुरमा निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी जिला कारागार के साथ मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, एडीएम के साथ पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal