रामजियावन गुप्ता/ बीजपुर (सोनभद्र) विभिन्न प्रतिष्ठानों हेतु आयोजित गुणवत्ता चक्र सम्मेलन 2019 का आयोजन पंचकुला, चंडीगढ़ एवं हरिद्वार में चालू माह अक्टूबर 2019 की 17 से 20 तारीख़ के बीच आयोजित किया गया । जिसमे रिहंद परियोजना को 3 गोल्ड एवार्ड प्राप्त हुए । परियोजना को मिले 3 गोल्ड एवार्ड की खबर जैसे ही रिहंदवासियों को मिली उनमे खुशी की लहर दौड़ गयी । परियोजना की इस उपलब्धि पर समूह महाप्रबंधक रिहंद रंजन कुमार ने तीनों टीम के सदस्यों को विशेष धन्यवाद का पात्र बताते हुए उन्हे बधाइयाँ दी ।
रिहंद परियोजना के सीएचपी विभाग की टीम ब्लैक डायमंड द्वारा 17 अक्तूबर को पंचकुला, चंडीगढ़ में “प्रोब्लेम इन रिपेयर ऑफ कनवेयर बफ्ले प्लेट इन सीएचपी स्टेज थर्ड” विषय पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर गोल्ड एवार्ड प्राप्त किया । इसी कड़ी में 17 अक्टूबर को ही उसी स्थान पर आयोजित गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में स्टोर विभाग की शक्ति सम्पदा की टीम ने “एक्यूरेन्स ऑफ मास वेटिंग ड्यूरिंग एमएस/एचएसडी डिस्पेनसन” के विषय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर के गोल्ड एवार्ड के विजेता का खिताब जीता । अगली कड़ी में हरिद्वार में 19-20 अक्टूबर को आयोजित गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में परियोजना के ऑपरेशन विभाग की ऊर्जा टीम ने “एरोजन ऑफ वाल अंडर द ऐश क्रशर ऑफ एसटी-1” विषय पर प्रस्तुति देकर गोल्ड एवार्ड विजेता का शेहरा अपनी टीम के सिर पर बंधवाने में कामयाब रहा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal