मधुपुर(धीरज मिश्रा)ग्राम पंचायत हिनौता में चार दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन सुनिश्चित है । इस कार्यक्रम के प्रथम दिन पाठशाला का सुभारंभ ग्राम प्रधान गोपी नाथ गिरी द्वारा फीता काट कर किया गया। ततपश्चात तकनीकी कृषि का सत्र चलाया गया जिसमें न्याय पंचायत प्रभारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा आज के पाठयक्रम के बारे में उपस्थित कृषकों को विधिवत जानकारी दी गयी।
किसान पाठशाला की सम्बोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी ओंकार नाथ राय ने किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं के बारे विस्तार से बताया, किसान पाठशाला में उप कृषि निदेशक के द्वारा कृषकों को समसामयिक कृषि कार्य के बारे में विधिवत चर्चा की गई ।
इस मौके पर रूपेंद्र मिश्रा एस एम् एस सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपश्थित रहे । किसान पाठशाला में उपस्थित किसानों ने कृषि कार्य से जुड़ी समस्याओ और उसके निवारण की जानकारी हासिल की किसान तेजवाली यादव, लालजी सिंह, रामकिशन सहित दर्जनों किसानों ने कृषि विभाग के लोगों के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं को रखा और समाधान पाकर काफी खुश हुये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal