सोनभद्र। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने स्थायी स्वच्छता हेतु सुनिष्चित जन भागीदारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रैपिड प्रो परियोजना का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यक्रम के कार्यान्वयन की गुणवत्ता औरओडीएफ परिणामों की स्थिरता पर वास्तविक समय की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए एक आईसीटी आधारित संचार तंत्र स्थापित करना है। इसके माध्यम से एकत्र किए गए साक्ष्य एवं प्रमाण स्वचछ भारत (ग्रामीण) कार्यक्रम की सामाजिक जवाबदेही को बेहतर बनाने तथा भविष्य के कार्ययोजनाओं को मुख्य धारा में लाने और पेयजल, स्वच्छता एवं साफ-सफाई एवं अन्य विकास कार्यों में नवाचारों का समर्थन के साथ उनके प्रभावी अनुश्रवण और मूल्यांकन के लिए उपयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रैडिपड प्रो की पहल का प्रयास पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार एवं यूनिसेफ के सहयोग द्वारा किया जा रहा है, जिसे जनपद-सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में पायलट किया जाएगा। अंतिम लक्ष्य यह है कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार और राज्य/जिला सरकार एक वास्तविक समय की निगरानी उपकरण को अपनाएगी। यह परियोजना सरकार की क्षमता को मजबूत करेगी, ताकि सरकार अनुश्रवण और मूल्यांकन के ढांचे में तेजी ला सके। इस पहल के लिए विकास परियोजनाओं की निगरानी के लिए यूनिसेफ के सहयोग द्वारा विकसित रैपिड-प्रो प्लेटफार्म का अनुकूलन और उपयोग किया जाएगा। इस प्रणाली में मोबाइल फोन पर चिन्हित किए गए उत्तरदाताओं को प्रश्न भेजने होते है, जिनका वे जवाब देंगें, जिसका विश्लेषण किया जाएगा और जिला, राज्य और केंद्रीय प्रशासन के साथ साझा की जाने वाली रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने इसी प्रकार से रैपिड प्रो संचालन प्रक्रिया के बारे में बताया कि रैपिड प्रो प्रक्रिया, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार एवं यूनिसेफ के सहयोग से संचालित, वास्तविक समय में अनुश्रवण हेतु ‘‘छोटे संवाद, बड़े परिवर्तन‘‘ के आधरभूत संरचना पर आधारित सामुदायिक सहभागिता को सुनिष्चित करते हुए प्रदान किए गए सेवाओं के जन सामान्य तक पहुंच का आकलन करना है। जनपद सोनभद्र के जनमानस ने पूर्व के वर्षों में स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में अपना बेहतरीन प्रयासों से जनपद को खुले में शौच से मुक्त करने में अपनी भागीदारी निभाई है। आपके लिए गए अद्भुत प्रयास से ही स्वच्छता हेतु विष्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का निर्माण कर गिनिज बुक आफॅ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करवाया है। अब समय है रैपिड प्रो प्रक्रिया मेंं भाग लेकर अपने और अपने ग्राम-समुदाय के स्वच्छता तथा स्वच्छता व्यहार के बारे में स्पष्ट और सही जानकारी देकर ‘‘छोटे संवाद, बड़े परिवर्तन‘‘ की प्रक्रिया को सफल बनायें। आपके साथ किए गए संवादों से प्राप्त जानकारी और दिये गये सहयोग से जिला प्रशासन, राज्य एवं केंद्र सरकार को जनपद की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यक्रम में प्राप्त उपलब्धियों तथा वर्तमान बाधाओं का ज्ञान हो पाएगा। इस प्रक्रिया से प्राप्त आंकड़ों का मुख्य उद्देश्य जनपद के स्व्च्छता संबंधित उत्तम प्रयासों का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रदर्शन एवं तात्कालिक बाधाओं को दूर करने के लिए नीति निर्माण में सहयोग करना है। यह प्रक्रिया पूर्णतः मानव के हस्तक्षेप से विहीन है, इस प्रक्रिया में चिन्हित किए गए मोबाइल फोन पर निर्धारित प्रश्न को प्रेषित कर उनके जवाबों को संकलित किया जाएगा। आपसे यह अपेक्षा है कि रैपिड प्रो प्रक्रिया के दौरान पूछे गए प्रश्नों की सही जानकारी उपलब्ध कराकर, इस प्रक्रिया में अपना सकारात्मक सहयोग सुनिष्चित करें। उन्होंने रैपिड प्रो संचालन प्रक्रिया से संबंनिधत कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी देते हुए बताया कि रैपिड प्रो प्रक्रिया में चिन्हित मोबाइल फोन पर कॉल सेंटर नं0-040711809 से कॉल किया जाएगा। इस प्रक्रिया में तीन अलग-अलग चरणों में लाभार्थियों के चिन्हित मोबाइल फोन पर कॉल किया जायेगा। प्रथम चरण के कॉल 23 अक्टूबर, 2019 से चिन्हित मोबाइल फोन पर किए जाएंगें। दूसरे चरण के कॉल 19 नवम्बर, 2019 से चिन्हित मोबाइल फोन पर किए जाएंगें। तीसरे चरण के कॉल 23 दिसम्बर, 2019 से चिन्हित मोबाइल फोन पर किए जाएंगें। कॉल प्रातः काल में 07.00 बजे से 09.00 बजे के बीच एवं संख्या काल में 06.00 बजे से 08.00 बजे के बीच किए जाएंगें। रैपिड-प्रो फील्ड स्तर पर उत्तरदाताओं से वास्तविक समय डेटा एकत्र करने के लए एक अभिनव और सरल तरीका प्रदान करेगा, जो स्वच्छाग्रही, स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) कार्यक्रम के तहत, ग्राम प्रधान व घरों के मुखिया और आम जनता शामिल रहेंगें। रैपिड प्रो संवाद का एक ऐसा माध्यम है, जिसमें किसी भी प्रकार की मानव मध्यस्तता नहीं है। लाभार्थी से प्राप्त संदेषों में किसी भी प्र्रकार का छेड़छाड़/हेरफेर की संभावना नगण्य है। लाभार्थी द्वारा दी गयी जानकारी पूर्णतः गोपनीय होंगें इस प्रक्रिया का उद्देष्य स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के कार्यान्वयन और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सेवाओं के कामकाज पर वास्तविक समय की प्रतिक्रिया प्रदान करके स्वचछता सेवाओं में सुधार करना है। यह स्वचछ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के प्रबंधन की सुविधा प्रदान करेगा और ग्रामीणक्षेत्रों में पेयजल, स्वच्छता एवं साफ-सफाई सेवाओं के सुधार, रख-रखाव या स्थापना के लिए सरकारी प्रतिक्रिया को सक्षम करेगा। जन सामान्य से अपेक्षा है कि इस कार्यक्रम में अपना सकारात्मक सहयोगदेकर जनपद में स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal