चागा से लड़की का जन्म दिन मना वापस लौट रहे थे घर वाले
म्योरपुर थाना क्षेत्र के झरईल टोला के पास की घटना
मौके पर 100 पुलिस पहुँची
पंकज सिंह/दिनेश चौधरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी सागोबांध मार्ग पर झरईल टोला के पास रविवार शाम 7 बजे को चागा से सुपाचुआ बच्चे का बर्थडे मना कर लौट रही मैजिक गाड़ी मैजिक नम्बर up74 ए टी 1012 अनियंत्रित हो पलट गई

उज्जला पुत्री मोहरलाल उम्र 6 आरती पुत्री मोहरलाल उम्र 4 लालती देवी पत्नी मोहरलाल उम्र 30 कुंती देवी पत्नी राजकुमार उम्र 45 गुड़िया पुत्री मिश्रीलाल उम्र 8 निवासी सुपचूआ कबूतरी देवी पत्नी केशो उम्र 60 उर्स चांगा ये सभी चंगा से लड़की की जन्म दिन मन कर सुपचूआ लौट रहे थे

की अचानक मैजिक पलट गई बता दे कि आज सुबह इसी जगह पर दो मोटरसाइकिल की आपस मे टक्कर हो गयी थी जिसमे एक युवक की मौत हो गयी थी समाचार लिखे जाने तक डायल हंड्रेड मौके पर पहुच चुकी थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal