बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी।सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में रविवार को क्षेत्र के एक हजार किसानों में दस हजार फलदार वृक्षों का वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य तथा पूर्व सांसद रामशकल रहे।कार्यक्रम का सुभारम्भ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
रविवार को सेवाकुंज कारीडांड चपकी के परिसर में खुशहाली फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के एक हजार किसानों को दस हजार फलदार वृक्ष जिसमें इलाहाबादी अमरूद, थाईलैंड एप्पल बेर,कागदी नीबू,आम्रपाली आम,दशहरी आम तथा करौंदा का पौधा वितरण किया गया।प्रत्येक किसानों को दस-दस पौधे दिये गये।पौध वितरण के बाद खुशहाली फाउंडेशन के सदस्य विरेंद्र कुमार ने पौध रोपण के बारे में विस्तृत जानकारी भी दिया।कार्यक्रम के मुख्यवक्ता सूर्यकांत जालान ने कहा कि वृक्षारोपण के बाद उसका सेवा भी करें।वृक्षों की सेवा करना और उनको पाल पोश कर बडा करना ही आपके सफलता का परिचायक है।आप एकबार पालकर बडा करते हैं और वह आपको जीवनभर फल देता है।किसानों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि रामशकल ने कहा कि प्रत्येक भाईयों का यह कर्तव्य है कि हर पौधे को अपने बच्चों की तरह पालें।उन्होंने कहा कि जहां फलदार वृक्षों से आपको फल मिलेगा वहीं इससे पर्यावरण के लिए भी उपयोगी है।उन्होंने कहा कि इसी तरह सब्जी की भी खेती करें और स्वास्थ्य लाभ उठायें।पौध वितरण के अतिरिक्त सब्जी के बीजों का भी वितरण किया गया।क्षेत्र के बभनी,चपकी,बडहोर,
चौना,बैना,कोंगा,घघरा,घघरी,सालेनाग,सतबहनी, बचरा,करमघट्टी,भंवर,असनहर,कारीडांड, हथियार, पोखरा आदि गांवों से करीब दस हजार किसान उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश सह संगठन मंत्री आनंदजी ने सभी का आभार प्रकट किया।इस मौके पर राज्य जीव वन उत्तर प्रदेश के सदस्य श्रवण कुमार,रमेश मिश्रा,बिमल कुमार,जवाहर लाल पांडेय, देवनारायण सिंह खरवार, जवाहर लाल योगी,अशर्फी लाल,घनश्याम पांडेय, रामकुमार यादव,सूर्यकांत सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अमरदेव पांडेय तथा सेवाकुंज प्रमुख कृष्णगोपाल ने किया।