मास्टरमाइण्ड को एस0टी0एफ0 ने जनपद लखनऊ से गिरफ्तार।

लखनऊ।एसटीएफ: आकाशीय बिजली को अष्टधातु पर गिराकर न्यूक्लियर पावर में परिवर्तित करने का दावा कर हजारों करोड़ मे बेचने का झांसा देकर सेना के रिटायर्ड जवान से 52 लाख रूपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइण्ड को एस0टी0एफ0 ने जनपद लखनऊ से गिरफ्तार।

आज 19-10-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को आकाशीय बिजली को अष्टधातु पर गिराकर न्यूक्लियर पावर मे परिवर्तित करने का दावा कर हजारों करोड़ मे बेचने का झांसा देकर सेना के रिटायर्ड जवान से 52 लाख रूपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइण्ड को जनपद लखनऊ से गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- निलेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 राम कुमार मिश्रा निवासी धुनवलिया पोस्ट फाजिल नगर थाना फाजिल नगर जनपद कुशीनगर। हाल पता-ए12, एम एस ब्लाक, रानाजी इंक्लेव नियर शिव डेरी नई दिल्ली।
बरामदगी का विवरण –
1- 02 अदद ए0टी0एम0 कार्ड।
2- 02 अदद मोबाईल।
3- 01 अदद वोटर आई0डी0।
4- 01 आधार कार्ड।
5- 02 अदद चेक बुक।
6- 01 अदद मुहर।
7- 01 अदद चार पहिया कार ( ज्लवजं म्जपवे स्पअं . क्स्8ब्।ज्ञ6533)

गिरफ्तारी का स्थान व समयः-

हयात होटल विभूतीखण्ड गोमतीनगर के समीप रात्रि 02ः15 बजे।
राजेन्द्र सिंह नागरकोटी, निवासी फ्लैट न0 803 ब्लाक पी शारदा अपार्टमेंट गोमतीनगर विस्तार सेक्टर 4 गोमती नगर लखनऊ द्वारा दिनांक 19/05/2019 में थाना विभूतिखण्ड जनपद लखनऊ मे मु0अ0स0 318/2019 धारा 419/420 भा0द0वि0 पंजीकृत कराय गया था। निलेश कुमार मिश्र डायरेक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव व दिनेश कुमार पाण्डेय आदि द्वारा बताया गया कि हमारी कम्पनी का हेड आफिस रूस मे है, हम लोग अपनी कम्पनी के साईनटिस्ट व मैटिरियोलाजिस्ट है। आकाशीय बिजली को अष्टधातु पर गिराकर न्यूक्लियर पावर मे परिवर्तित कराकर इंटरनेशनल मार्केट मे हजारों करोड़ मे बेचते है, जिसमें आपको कुछ लाख रूपये खर्च करने होंगे और आप को हजारों करोड रूपये मिल जायेगें आदि तरह से प्रलोभन देकर उपरोक्त लोगों द्वारा 52 लाख रूपये की ठगी कर ली गयी।
उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में श्री विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि निलेश कुमार मिश्रा उपरोक्त किसी से ठगी करने के इरादे से लखनऊ आया हुआ है, जिसे आज दिनांक 19/10/2019 को साइबर टीम द्वारा विभूतिखण्ड गोमती नगर जनपद लखनऊ से रात्रि समय करीब 02ः15 बजे गिरफ्तार किया गया जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे पूछताछ पर निलेश मिश्र ने बताया कि उसने 1999 से 2001 के बीच बाबू बनारसीदास इस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एवं रिसर्च सेन्टर जहांगीराबाद बुलन्दशहर से ठण् ज्मबी किया फिर 2007 से 2009 तक दिल्ली मैट्रो मे इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्य किया उसके बाद वर्ष 2013 मे मैने एक टप्छज्।ळम् ।छज्प्फन्म् डम्ज्।स्ै नाम की एक कम्पनी बनायी। इस कम्पनी की आड़ मे हमारे गैंग के सदस्यों द्वारा लोगो से आकाशीय बिजली को अष्टधातु पर गिराकर न्यूक्लियर पावर मे परिवर्तित कर 80 हजार करोड प्रति इंच की दर पर इंटरनेशनल मार्केट मे बेचने का झांसा व प्रलोभन देकर विभिन्न राज्यों मे लगभग 5 करोड़ की ठगी की जा चुकी है। वर्ष 2018 में थाना द्वारिका नई दिल्ली पर इसी सम्बन्ध में एक और धोखाधडी हेतु मु0अ0सं0 00015/2018 में पूर्व में भी जेल जा चुका हूॅ।
गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0स0 318/2019 धारा 419/420/409 भा0द0वि0 थाना विभूतिखण्ड जनपद लखनऊ में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना विभूतिखण्ड जनपद लखनऊ पुलिस द्वारा की जा रही है एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।

Translate »