गाजियाबाद पुलिस ने चार शातिर बदमाशों पर कसा शिकंजा

गाजियाबाद।गाजियाबाद पुलिस ने चार शातिर बदमाशों पर कसा शिकंजा।बताते चले कि जनपद गाजियाबाद/थाना इंदिरापुरम
ऽ पुलिस कार्यवाही में 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ लूट के 32 मोबाइल फोन
ऽ लूट की घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें
ऽ 03 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 02 खोखा कारतूस बरामद

दिनांक 19.10.2019 को थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर शुक्र बाजार कट के पास चेकिंग के दौरान 02 मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में 04 शातिर अभियुक्त 1.पंकज, 2.अजय, 3.मोनू, 4.योगेश को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 09-09 अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूट आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना इंदिरापुरम पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. पंकज निवासी ग्राम ढिकोली थाना चांदीनगर जिला बागपत एमसीडी फ्लैट सुन्दरनगरी दिल्ली।
2. अजय निवासी सिकन्द्रा राव हाथरस हाल निवासी सी ब्लाॅक प्रताप नगर कालोनी हर्ष विहार दिल्ली।
3. मोनू निवासी ग्राम कनावनी थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद।
4. योगेश निवासी डी ब्लाॅक नन्दग्राम थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1. लूट के 32 मोबाईल फोन
2. लूट की घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें
3. 03 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि।

Translate »