उभ्भा गोलीकाण्ड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र मिश्रा)17 जुलाई को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए नरसंहार में 11 लोगों की जान चली गई व 25 से अधिक लोग घायल रहे। इस घटना में शामिल फरार चल रहे 14 आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने वारंटियों पर दस दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया। कोतवाली निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि मामले में दर्ज एक नामजद को छोड़कर सभी लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार चल रहे मुलायम अभियुक्त की तलाश जोरो पर है।

पुलिस के मुताबिक नरसंहार मामले में 28 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी आधार पर सबकी गिरफ्तारी की गई। बावजूद इसके 14 आरोपित फरार रहे। बार-बार दबिश देने के बाद भी गिरफ्त में नहीं आए तो न्यायालय से वारंट जारी हुआ। वारंट जारी होने के बाद ही एसपी प्रभाकर चौधरी ने फरार आरोपितों पर इनाम घोषित कर दिया। धारा 147/148/149/302/307/34/120बी भादवी व 3(2)5एससी एसटी व 3/25 आर्म्स एक्ट में गत 17 जुलाई से उभ्भा मामले में फरार चल रहे प्रकाश में आए अभियुक्त राजबिहारी पुत्र मोतीलाल, बब्बू कोटेदार पुत्र कैलाश तथा बबुन्दर पुत्र दयाशंकर निवासीगण बगदरा थाना गढ़वा जनपद सिंगरौली (म प्र) रहे। जिसके विरुद्ध मा.न्या.से 82 सीआरपीसी का आदेश जारी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक के ऊपर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर बब्बू कोटेदार, बबुन्दर तथा राजबिहारी को शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी कोतवाली निरीक्षक सीपी पांडेय व प्रभारी निरीक्षक रायपुर कमलेश पाल ,निरीक्षक अपराध रमाकांत यादव मय हमराहियों के साथ बर्दिया बस स्टॉप के पास से की गई और उन्हें जेल भेजा गया।

Translate »