समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – पुलिस अधीक्षक सोंनभद्र प्रभाकर चौधरी के निर्देशानुसार आज शनिवार को जनपद के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की चहलकदमी को देखते हुए नक्सल संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु थाना प्रभारी विंढमगंज प्रदीप कुमार सिंह व अमवार चौकी प्रभारी राकेश राय ने मय फोर्स झारखंड व छत्तीसगढ़ के

सीमावर्ती गांव भीसुर, गोंहड़ा, धूमा एवं सुखड़ा के जंगलों में सघन कॉम्बिंग की।उन्होंने जंगल में पशुओं को चरा रहे चरवाहों से नक्सल गतिविधियों की टोह ली।साथ दी ग्रामीणों व चरवाहों से यह अपील किया कि कभी भी नक्सलियों की चहलकदमी इधर हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें ,जिससे समय रहते पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal