सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा)घोरावल में मजदूर किसान मंच की एक बैठक शुक्रवार को हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर किसान मंच की बैठक में स्वराज अभियान के नेता दिनकर कपूर ने कहा कि सन 2013 में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से कोल जाति को जनजाति का दर्जा देने की सिफारिश की थी।इसलिए कोल जाति को आदिवासी मानकर उसे 75 साल व तीन पीढ़ियों का प्रमाण पत्र देने की वनाधिकार कानून की शर्तों से छूट दी जाए।उन्होंने कहा कि सर्वाधिक पिछड़े जिले सोनभद्र में मनरेगा का बुरा हाल है।तीन लाख जाबकार्डधारकों में से इस वर्ष महज सत्तर हजार लोगों को सौ दिन का रोजगार मिला है।काम के अभाव में ग्रामीण इलाकों में भुखमरी की हालत है।हम लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार की इच्छा के विरुद्ध न्यायालय से वनाधिकार कानून का मुकदमा जीतकर लागू करवाया है।अब इसके फायदों को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए ग्रामीण इलाकों में गांव स्तर पर मजदूर किसान मंच का गठन किया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता स्वराज अभियान के जिला संयोजक कांता कोल और संचालन मजदूर किसान मंच के सह संयोजक अमर सिंह गोंड़ ने किया।बैठक के बाद मजदूर किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार सुरेश शुक्ला से मिलकर वनाधिकार समितियों के गठन में अनियमितता की शिकायत की।इस मौके पर श्रीकांत सिंह, सदानंद कोल, वंशलाल गोंड़, कैलाश चौहान, गुलाब कोल, केशो मौर्या, लालबहादुर गोंड़, इंद्रावती कोल,अमरावती कोल,रामदुलारे प्रजापति मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal