अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 अक्टूबर। प्रदेश के जनपद गाजीपुर के जिला चिकित्सालय, गोराबाजार में निर्माणाधीन ट्रामा के भवन निर्माण हेतु शासन द्वारा पुनरीक्षित लागत 205.72 लाख रु0 (दो करोड़ पांच लाख बहत्तर हजार रु0 मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है।
ज्ञात हो कि इस ट्रामा के भवन निर्माण हेतु पूर्व में 177.81 लाख रु0 की प्रशासकीय स्वीकृति एवं प्रथम किश्त के रूप में 88.91 लाख रु0 की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गई थी।
इस वित्तीय स्वीकृति के संबंध में 17 अक्टूबर, 2019 को शासनादेश जारी कर दिया गया है जिसमें यह निर्देश भी दिया गया है कि इस कार्य को प्रत्येक दशा में निर्धारित समयावधि में पूर्ण करा लिया जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal