प्रबन्ध निदेशक,
हाफेड,
लखनऊ: दिनांक: 18 अक्टूबर, 2019।
प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 हार्टीकल्चर कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (हाफेड) की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सन्दीप कौर ने बताया कि प्याज की कीमतों में नियंत्रण किये जाने हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में 1500 कुन्तल प्याज नाफेड (राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) से क्रय करते हुये 06 जनपदों में इसकी आपूर्ति करायी जा रही है। गुरूवार (17.10.2019) को नासिक से 270 कुन्तल प्याज लखनऊ में पहुंच गया है जिसे लखनऊ के 06 स्थलों में बिक्री हेतु आवंटन किया गया है।
उन्होने बताया कि राज्य कर्मचारी कल्याण निगम को 80 कुन्तल, राजकीय उद्यान आलमबाग को 50 कुन्तल, लोहिया पार्क गोमतीनगर में 30 कुन्तल, मोबाईल वैन द्वारा 20 कुन्तल और उद्यान निदेशालय सप्रू मार्ग, लखनऊ को 40 कुन्तल, कुल 270 कुन्तल प्याज का आवंटन किया गया है।
श्रीमती कौर ने बताया कि 16 अक्टूबर को जनपद वाराणसी एवं गोरखपुर हेतु 250 कुन्तल प्रति स्थान, हेतु ट्रक चल चुका है जोकि 3 से 4 दिन में वाराणसी एवं गोरखपुर पहंुचेगा। इसके अतिरिक्त नासिक से 17 अक्टूबर 2019 को जनपद आगरा हेतु 250 कुन्तल प्याज ट्रक द्वारा चल चुका है तथा 18.10.2019 को प्रयागराज एवं मेरठ हेतु 250 कुन्तल प्रति जनपद प्याज ट्रक से आ रहा है। लखनऊ में सस्ते प्याज की बिक्री रू0 32 प्रति कि0ग्रा0 की दर से निर्धारित स्थलों से की जा रही है। उन्होने यह भी बताया कि उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में हाफेड द्वारा नाफेड के माध्यम से 4500 कुन्तल प्याज का क्रय तीन चरणों में किया जाना है।