सोनभद्र।जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, सोनभद्र के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष-2019-20 में जनपद के सभी विकास खण्डों में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन की तिथियों एवं स्थलों पर कराया जायेगा। प्रतियोगिता में सभी आयुवर्ग के पुरूष/महिला खिलाडि़यों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतियोगिता एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुष्ती एवं भारोत्तोलन विधा में आयोजित करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि ब्लाक दुद्धी में 22 अक्टूबर 2019 को खेल मैदान दुद्धी में, चोपन में 25 अक्टूबर 2019 को अम्बेडकर स्टेडियम ओबरा में, नगवॉ में 05 नवम्बर 2019 को पायका खेल मैदान कम्हरिया में, चतरा ब्लाक में 08 नवम्बर 2019 को पायका खेल मैदान विधी में, घोरावल ब्लाक में 16 नवम्बर 2019 को जनसेवा इ0का0 इमलीपुर फुलवारी में, राबर्ट्सगंज ब्लाक में 19 नवम्बर 2019 को पायका खेल मैदान मधुपुर में, बभनी ब्लाक में 03 दिसम्बर 2019 को ग्रामीण स्टेडियम चप-चपकी में तथा म्योरपुर ब्लाक में 05 दिसम्बर, 2019 को पायका खेल मैदान म्योरपुर में खेल का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विकास खण्ड क्षेत्र के समस्त सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, जूनियर हाई स्कूल, इण्टर मीडिएट कालेज, डिग्री कालेज एवं ग्रामीण क्षेत्र के बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया जायेगा। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेषिक विकास दल अधिकारी,सोनभद्र ने सम्बन्धित विकास खण्ड के सभी आयुवर्ग के पुरूष/महिला खिलाडि़यों से निर्धारित तिथियों एवं स्थलों पर आयोजित होने वाली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर भाग लेने के लिए सूचित किया ह। साथ ही उन्होंने अवगत कराया है कि इन प्रतियोगिताओं में आयु सीमा का कोई प्रतिबन्ध नहीं है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।