हिन्दुआरी में सड़क निर्माण कराये जाने को लेकर जदयू ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र।हिन्दुआरी रेलवे ओवर ब्रिज के पास से दर्जनों गांवों को जाने वाली दोनो साईड की सड़क का निर्माण जल्द कराये जाने को जदयू ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,

(रावर्ट्सगंज) वीर बहादुर सिंह-वाराणसी शक्तिनगर राज्य राजमार्ग पर स्थित हिंदुआरी ओवर ब्रिज के उत्तरी तरफ की दोनों पटरियों पूरब तथा पश्चिम की साइड लेन विगत 4 वर्षों से अत्यंत ही खराब स्थिति में है जिसका अभी तक निर्माण नही कराया गया है जिसके कारण आम जनों को वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर आने में अत्यंत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल की अगुवाई में जिलाधिकारी को गुरुवार को एक शिकायती पत्र सौंपा। गुरुवार को लगभग 10:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर जनता दल यूनाइटेड सोनभद्र के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने हिंदुआरी रेलवे ओवर ब्रिज के उत्तर दिशा में स्थित पूरब तथा पश्चिम की साइड लेन बनवाए जाने की मांग के संबंध में एक पत्रक सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ओवर ब्रिज की साइड लेन न बनने से राजस्व गांव होना, हिनौती, डेमा, नई, भरहियां, गढ़वां, गोइठहरी, गया रतवल, धुरिया, जमगांव, जमुआंव, महुआंव, बरवन, ठेकहियां इत्यादि गांव के लोगों को हिंदुआरी के रास्ते जिला मुख्यालय के साथ ही साथ वाराणसी शक्तिनगर इत्यादि की तरफ किसी भी स्थान पर जाने के लिए अत्यंत दुश्वारियां का सामना करके वाराणसी शक्तिनगर राज्य राज्य मार्ग पर पहुंचना संभव हो पाता है। उक्त रास्ते की भौतिक स्थित यह है कि पश्चिम पटरी में बने बड़े-बड़े गड्ढों में से होकर किसी तरह से निकलना संभव भी हो जाता है किंतु पूरब पटरी में तो केवल पैदल ही चलने भर का रास्ता है। ऐसे में उक्त दर्जनों गांव के ग्रामीणों को अपने वाहनों से मुख्य राज्य राजमार्ग तक निकलने का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त समस्या के संबंध में संबंधित उच्चाधिकारियों को पूर्व में कई बार लिखित तथा मौखिक रूप में अवगत कराया जा चुका है। किंतु ग्रामीणों की उक्त समस्या के प्रति संबंधित लोगों का रवैया बिल्कुल उदासीन रहा है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि आगामी 11 दिसंबर 2019 तक उक्त सर्विस लेन नहीं बनाई गई तो सभी लोग एकजुट होकर जनता दल यूनाइटेड सोनभद्र के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से आगामी 12 दिसंबर 2019 को उक्त ओवर ब्रिज के उत्तरी दिशा में स्थित पूरब तथा पश्चिम की परियों पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उक्त ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को गुरुवार को जदयू के जिलाध्यक्ष श्री संतोष पटेल की अध्यक्षता में श्री सैयद अप्रेज अहमद छोटेलाल मौर्य देशराज पटेल लालबर्ती यादव सुधीर कुमार इंजीनियर शिव शंकर सिंह राजेश सोनी विकास सिंह राघवेंद्र धर्मेंद्र सुनील छविनाथ भारती शिवाजी सिंह तथा सुरेश सिंह इत्यादि ने ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही साथ उक्त ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी सौंपा गया। उक्त ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय तथा मुख्य न्यायाधीश महोदय उच्चतम न्यायालय तथा माननीय प्रधानमंत्री महोदय तथा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन चेयरमैन उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण तथा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश तथा मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर को भी ईमेल के माध्यम से भेजा गया है। जिससे कि दर्जनों गांव के ग्रामीणों को मुख्य सड़क वाराणसी शक्तिनगर राज्य राजमार्ग से आवागमन हेतु जोड़ा जा सके।

Translate »