समर जायसवाल दुद्धी

दुद्धी। स्थानीय कस्बे के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कालेज दुद्धी एवं बीआरसी दुद्धी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कैम्प लगा कर पात्र बालिकाओं का फॉर्म मौके पर समस्त औपचारिकता पूर्ण कर भरवाया गया। इस अवसर पर आज क़स्बे के अंतर्गत 170 बालिकाओं को ऑनलाइन व ऑफ लाइन फार्म भरवाये गए।इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित जिला नोडल अधिकारी शेषमणि दूबे, राजकीय इंटर कालेज दुद्धी के प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक,अभिजीत त्रिपाठी, राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कालेज दुद्धी के प्रधानाचार्य राधेश्याम ,सन्तोष कुमार सिंह ,डॉ रीता राय, कुमारी रेनू मिश्रा, मीनाक्षी रंजन,बीआरसी शैलेश मोहन आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि उत्तरप्रदेश सरकार के उपक्रम के तहत शून्य वर्ष से जिनके दो बच्चे हो अथवा जुड़वाँ बच्चो सहित तीन हो उन बच्चियों का सरकार द्वारा प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म होने पर 2000 रूपये,द्वितीय श्रेणी अंतर्गत एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर 1000 रूपये ,तृतीय श्रेणी के अंतर्गत कक्षा एक में प्रवेश पर 2000 रूपये ,चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत कक्षा छः में प्रवेश पर 2000 रूपये ,पंचम श्रेणी के अंतर्गत कक्षा नौ में प्रवेश पर 3000 रूपये ,छठी श्रेणी के अंतर्गत कक्षा दसवीं/बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर के स्नातक /दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 5000 रूपये सहयोग राशि प्रदान कराये जाने के अंतर्गत विद्यालय में कैंप लगा कर ऑनलाइन और ऑफ लाइन फॉर्म कर्मचारियों के सहयोग से भरवाया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal