ठग सक्रिय, वृद्ध को लिफ्ट देकर पेंशन की रकम चकमा देकर उड़ाया

रिटायर्ड वन कर्मी रह चुके है वृद्ध
क़स्बे के रामनगर के है निवासी
समर जायसवाल दुद्धी

दुद्धी। स्थानीय क़स्बे में एक वृद्ध सेवानिवृत वन कर्मी एक युवक के ठगी के शिकार हो गए जिससे उनकी पेंशन की 15 हजार की रकम की चपत लग गयी।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी ,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवानिवृत वन दरोगा राजेन्द्र प्रसाद पांडेय उम्र लगभग 80 वर्ष निवासी रामनगर क़स्बे के इलाहाबाद बैंक में अपने पेंशन की 15000 रु का आहरण किया।रुपये को वे झोले में रख कर पैदल बैंक से बाजार वापस आ रहे थे कि जैसे ही वे सोनू मेडिकल के पास पहुँचे पीछे से पहुँचे बाइक सवार ने परिचित बताते हुए उन्हें लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बिठा लिया और झोले को डिग्गी में रखने का आग्रह किया जिस पर श्री पाण्डेय ने रुपयों से भरा झोला डिग्गी में रख दिया।कोतवाली दुद्धी के समीप मस्जिद के पास पहुँचते ही बाइक सवार युवक ने कुछ काम होने की बात कह उन्हें बाइक से उतार दिया और उनके पेंशन की रकम को ले कर फरार हो गया।अचानक जब श्री पांडेय को यह अहसास हुआ कि पैसा से भरा झोला बाइक के डिग्गी में रह गया तो उन्हें काफी पछतावा हुआ। युवक की काफी खोजबीन के बाद अंत में श्री पांडेय ने तहरीर के माध्यम से कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाया जिस पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की छानबीन में पुलिस जुट गई है।

Translate »