रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी के रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में परियोजना के समीपवर्ती प्रांत मध्य प्रदेश की ग्रामसभा गोभा के शासकीय विद्यालय में ग्रामीणों की सुविधा के मद्देनजर एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया । परियोजना के नैगम समाजिक दायित्व निर्वहन के तहत आयोजित चिकित्सा शिविर में धन्वन्तरी चिकित्साल्य से पधारे हुए डॉ0 यज्ञसेन प्रसाद वर्मा एवं डॉ0 मनिका सिंह ने चिकित्सा शिविर में आए हुए 265 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर के उन्हें उचित परामर्श एवं आवश्यकतानुसार निः शुल्क दवाइयों का वितरण किया।
शिविर का संयोजन सीएसआर विभाग के सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार शुक्ला ने किया । शिविर में मुख्यरूप से चारु खुराना के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा आसपास के ग्रामों के ग्रामीण उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal