समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी। आज वनाधिकार कानून में फर्जीवाड़ा को लेकर मजदूर किसान मंच व आदिवासी वनवासी महासभा के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार से मिलकर अपनी प्रतिवाद दर्ज कराया। तहसीलदार ने वनाधिकार मे बिना हस्ताक्षर के नोटिस जारी किए जाने पर आपत्ति जताया और यह आश्वासन दिए कि हर गांव में लेखपाल दावा फार्म लेकर १८अक्टूबर से वनाधिकार समिति वन विभाग व राजस्व विभाग मिलकर कर निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मजदूर किसान के नेता कृपाशंकर पनिका ने ज्ञापन सौंपा। उनके साथ राजेन्द्र प्रसाद गोंड, मंगरु प्रसाद
श्याम ,दुध्दी ब्लाक संयोजक रामदास गोंड ,बभनी ब्लाक संयोजक दलबीर खरवार ,म्योर पुर के ब्लांक सचिव महावीर गोंड व वनाधिकार समिति के अध्यक्ष महादेव गोंड तुर्रीडीह, अध्यक्ष रामविचार गोंड आसनडीह के साथ विभिन्न गांवों के अगुवा साथी रामफल गोंड,सोनाराम,रायबरेली, रामदेव गोंड देवरुप गोंड, इत्यादि लोग उपस्थित रहे हैं।