घोरावल(वीरेंद्र मिश्रा) स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवद्वार में स्थित प्राथमिक विद्यालय सिगरा परिसर में मंगलवार को लगे जन चौपाल में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। एडीएम ने गांव में सुरक्षित भूमि जैसे चारागाह, श्मशान घाट, खलिहान, खेलकूद व नाली आदि पर हुए अवैध कब्जे को हटाए जाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया।पूर्व में हुए पट्टे की जमीन को नाप कर कब्जा दिलाए जाने का निर्देश दिया। कहा कि अनुसूचित जनजाति के वे व्यक्ति जो वन विभाग की भूमि पर 25 वर्ष से काबिज हैं, वनाधिकार कानून के तहत उन्हें कब्जा दिलाया जाए। तीन पीढि़यों तक जो लोग अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति के हैं, उन्हें भी कब्जा दिलाया जाए। इस दौरान एडीएम ने शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि की समीक्षा भी की।इस मौके पर एसडीएम घोरावल प्रकाश चन्द्र, खंड विकास अधिकारी उमेश सिंह, प्रधान राजकुमार गुप्ता, क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व ग्रामीण जनता मौजूद रही।इसी तरह से यहाँ से पहले ग्राम पंचायत खनदेउर में ग्रामीणों के संग प्रशासन ने जन चौपाल लगा कर जनता की समस्याओं को सुना गया।