घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) घोरावल तहसील में स्थित उपकोषागार को सोनभद्र मुख्यालय कोषागार में संबद्ध कर देने से स्थानीय स्टांप वेंडरों में भारी नाराजगी रही। लगातार पांचवें दिन स्टांप वेंडर कपिल देव सिंह की अगुवाई में सभी स्टांप विक्रेता हड़ताल पर बैठ गए।
उनकी मांग है कि स्थानीय उप कोषागार को सोनभद्र कोषागार से संबद्ध कर देने से स्थानीय तहसील क्षेत्र के लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। प्रतिवर्ष यहां से करोड़ों रुपए का राजस्व जमा किया जाता है। वहां से स्टांप लाने में काफी समय तथा आवागमन में होने वाले खर्च का भी नुकसान उठाना पड़ेगा। ट्रेजरी के स्थानांतरण से स्टांप विक्रेता प्रभावित हुए। वेंडरों की मांग है कि ट्रेजरी कार्यालय को पुनः घोरावल तहसील में ही संचालित किया जाए। स्टांप वेंडरों की इन मांगों का समर्थन घोरावल के अधिवक्ता समिति द्वय ने भी किया। रामनिहोर, जागेश्वर, अमरनाथ, बृजेश कुमार मौर्य, अजय कुमार, विनोद कुमार, रामेश्वर नाथ मिश्रा समेत समस्त स्टांप वेंडर हड़ताल पर रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal