लखनऊ 15 अक्टूबर, 2019।उत्तर प्रदेश सरकार ने बायर सेलर मीट एवं प्रसंस्कृत प्रजाति के आलू बीज उत्पादन पर देय अनुदान हेतु 34 लाख रु0 की धनराशि अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
शासन द्वारा इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश आलू विकास नीति-2014 के क्रियान्वयन योजनानतर्गत बायर सेलर मीट एवं प्रसंस्कृत प्रजाति के आलू बीज उत्पादन पर देय अनुदान के लिए 34 लाख रु0 की धनराशि अवमुक्त की गई है।
राज्य सरकार ने 34 लाख रु0 की धनराशि उद्यान निदेशक के निवर्तन पर रखी है। अवमुक्त की गई धनराशि के व्यय करने से पूर्व कार्ययोजना प्रत्येक प्रस्तावित बायर सेलर मीट के कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व तैयार कर शासन को अवगत कराया जायेगा।