लखनऊ: दिनांक: 15 अक्टूबर, 2019
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की इण्टरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पत्राचार शिक्षा के एक वर्षीय एवं द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में पंजीकृत स्वयंपाठियों की अध्ययनगत कठिनाइयों के निराकरण के लिए प्रदेश में चुने हुए पंजीकरण केन्द्रों पर दो सामान्य सम्पर्क शिविर एवं चार विज्ञान सम्पर्क शिविर का आयोजन आगामी 01 नवम्बर से किया जा रहा है। यह जानकारी अपर शिक्षा निदेशक पत्राचार शिक्षा संस्थान उ0प्र0 प्रयागराज श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने आज यहां दी।
श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य सम्पर्क शिविर के अंतर्गत 01 नवम्बर 2019 से 10 नवम्बर 2019 तक प्रथम एवं 21 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक द्वितीय सम्पर्क शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विज्ञान सम्पर्क शिविर के अंतर्गत 01 नवम्बर से 10 नवम्बर 2019 तक प्रथम, 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक द्वितीय तथा 21 नवम्बर से 30 नवम्बर तक तृतीय व 01 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2019 तक चतुर्थ सम्पर्क शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अपर शिक्षा निदेशक ने बताया कि पत्राचार शिक्षा योजना में पंजीकृत स्वयंपाठी सम्पर्क शिविर विषयक सूचना एवं निर्देश की जानकारी के लिए अपने पंजीकृत केन्द्रों से सम्पर्क कर सकते हैं।