लखनऊः 14.10.2019।प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज यहां माधव सभागार, निरालानगर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं परास्नातक के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
डाॅ0 दिनेश शर्मा द्वारा हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक के आधार पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आलोक शाह, अंशुल गुप्ता, आकृति पाण्डेय को, इण्टरमीडिएट में आयुषी गुप्ता, समृद्धि आनंद, मिताली गुप्ता, स्नातक में गरिमा मिश्रा, श्रद्धा सक्सेना, सुरभि कटियार, सुषमा एवं परास्नातक के अमित अस्थाना, सोनी शुक्ला, कामायनी बाजपेयी को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि युवा वह है जिसमें कुछ करने की उत्सुकता हो, आज के भारत का निर्माता युवा है। स्वामी विवेकानन्द का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस देश को हमेशा नयी दिशा देने का कार्य युवाओं ने ही किया है, उन्होंने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार हेतु चलायी जा रही योजनाओं का भी उल्लेख किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।