लखनऊ: 14 अक्टूबर, 2019।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नोबेल अर्थशास्त्र पुरस्कार के संयुक्त विजेता भारतीय मूल के अर्थशास्त्री श्री अभिजीत बनर्जी को हार्दिक बधाई दी है।
अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिजीत बनर्जी ने वैश्विक स्तर पर गरीबी से लड़ने की दिशा में जो कार्य किया वह सराहनीय है। श्री बनर्जी तथा उनके साथी शोधकर्ताओं द्वारा सुझाये गये निष्कर्ष गरीबी से लड़ने में काफी उपयोगी सिद्ध हुए हैं। श्री बनर्जी के शोध के निष्कर्षाें को अपनाने से गरीबों की स्थिति को सुधारते हुए उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि अभिजीत बनर्जी, श्रीमती एस्थर डूफ्लो तथा माइकल क्रेमर को वर्ष 2019 के नोबेल अर्थशास्त्र पुरस्कार का संयुक्त विजेता घोषित किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal