सोनभद्र। पतजंलि योगपीठ के योग प्रचारक प्रकल्प के केन्द्रीय प्रभारी स्वामी पुण्य देव का सोनभद्र में प्रथम आगमन 15 अक्टूबर को हो रहा है । उक्त जानकारी देते हुए पतजंलि योग समिति के प्रभारी अधिवक्ता रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 15 अक्टूबर को स्वामी जी का सुबह आगमन होगा जो सोनभद्र नगर का भ्रमण करेंगे।
16 अक्टूबर को बिचपई गांव में स्थित पटेल सेवा संस्था में संचालित योग कक्षा में प्रातः साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक उपस्थित योग साधको को योग व गीता की जानकारी देंगे तथा शाम को गुरौटी गांव में शिव मंदिर के प्रांगण में शाम चार बजे से आठ बजे तक आयोजित आरोग्य सभा में सम्मलित होंगे। 17 अक्टूबर को पडरी कला गांव में संचालित योग कक्षा में सुबह साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक उपस्थित योग साधको को योग व आयुर्वेद तथा गीता की जानकारी देंगे।इसी दिन शाम को नाई सेमर गांव के रामलीला मैदान में गीता प्रवचन कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal