लखनऊ 13 अक्टूबर।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कैण्ट वि0स0 क्षेत्र से प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह‘डी.पी.’ ने आज अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत जहां प्रातः क्षेत्र में मार्निंग वाक कर रहे क्षेत्रवासियों से इको गार्डेन पहुंचकर मत और समर्थन मांगा वहीं पूरे दिन मुहल्लों, वार्डों में जाकर जनसम्पर्क किया। वहीं बैठकों, नुक्कड़ सभाओं, पदयात्राओं एवं चैपालों के माध्यम से कैण्ट के चंहुमुखी विकास और फिरकापरस्त ताकतों को परास्त करने के लिए कैण्ट की जागरूक जनता से भारी मतों से विजयी बनाने का आर्शीवाद मांगा।
कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के मीडिया कोआर्डिनेटर सचिन रावत ने बताया कि आज गुरूद्वारा नाका, आर्यनगर, मोतीनगर, बड़ी लाल कुर्ती, सदर, लालकुआं वार्ड, भेड़ी मण्डी चैराहा, सदर रेस कोर्ट, पूरन नगर मस्जिद वाली गली, दिलकुशा मजार, स्नेह नगर, बसन्त टावर आदि मुहल्लों में श्री सूरज भाई, श्री संजय शुक्ला, श्री कुरैशी, श्री आर0एस0 राणा, श्री नूर खान, श्री विनय द्वारा आयोजित जनसम्पर्क एवं चैपाल कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रातः आर्यनगर गुरूद्वारे मोतीनगर से गुरूनानक देव जी की 550वीं जयन्ती वर्ष के मौके पर कीर्तन यात्रा में शामिल होकर सन्तों का आर्शीवाद लिया।
इस मौके पर पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ला, अशोक सिंह, नृपेन्द्र कुमार सिंह, अनुसुइया शर्मा, सुशीला शर्मा, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, जीवनलाल श्रीवास्तव, संजय वीर लोधी, अभिमन्यु सिंह, राजेश सिंह, रनवीर सिंह कलसी, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, सचिन रावत, शंकरलाल गौतम सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।
जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह‘डी.पी.’ ने कहा कि सत्ता में बैठे लेाग चुनावी जनसभाओं में बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन आज कैण्ट की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। विगत दिनों एक गरीब की हत्या हो जाने पर आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है। जनता को सपने बेंचने वाले लोगों को इस बार कैण्ट की जनता माफ करने वाली नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal