कोन/सोनभद्र- (नवीन चन्द)

थाना क्षेत्र के कचनरवा बाजार से एक डेढ वर्षीय बालक निखिल पुत्र नीरज जायसवाल का रविवार सांय 5 बजे संदिग्ध परिस्थिति गायब हो गया वही परिजनों को बालक रोते बिलखते पास की नदी में मिलने से सनसनी फैल गयी। परिजनों ने अपहरण कर नदी मे फेकने का आरोप लगाया । मासूम बालक के दादा सुरेंद्र जायसवाल ने थाने मे लिखित तहरीर देते हुये कहा कि शाम को ही बालक मेरे दुकान पर खेल रहा था कि अचानक हमारी नजर ओझल हो गया वही परिजनों का आरोप है कि बालक को कचनरवा के ही चंचल पुत्र जगदीश साह ने मेरे पोते को गोदी मे उठाकर ले गया था। पीड़ित ने बताया कि बालक अकेले नदी मे रो रहा था कि उधर से गुजर रहे राहगीर ने रोने की आवाज सुन उस दिशा में गए तो बच्चे को नदी में देख निकल कर परिजनों को सूचना मिली तो मौके पर पहुचे जहाँ बालक को नदी में देख परिजनों के होश उड़ गया।यह तो सयोग ही रहा कि वह बालक नदी के गहरे पानी मे नही गया बौखलाए परिजनों ने देर सायं कोन थाने पहुंच तहरीर देते हुये घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुये छानबीन शुरू कर दिया है। वही अभी कोन में आठ वर्षीय बालक को गायब होने व दो दिन बाद घर के पीछे कुआँ में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी वही इस तरह की घटना से परिजनों मे काफी दहशत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal