अचलेश्वर महादेव मंदिर के 52वें स्थापना दिवस पर नगर में कलश शोभा यात्रा निकाली गई

डाला(सोनभद्र)अचलेश्वर महादेव मंदिर के 52वें स्थापना दिवस पर नगर में कलश शोभा यात्रा निकाली गई, महायज्ञ का शुभारंभ के लिए नवाहन पारायण यज्ञ की शुरुवात गगन भेदी मत्रोंचार से की गई है|

रविवार की सुबह श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई , कलश यात्रा के आयोजन में भारी संख्या में महिलाओं व पुरूषों तथा बच्चों ने भाग लिया और यज्ञशाला पहुंचकर सभी ने मंत्रोच्चार के पश्चात अचलेश्वर महादेव पर जल भरण किया| यज्ञाधिश व मंदिर के महंत श्री मुरली तिवारी जी महाराज ने अनुष्ठानों का शुभारंभ कराया |

आगामी 17 अक्टूबर तक चलने वाले इस नवाहान पारायण यज्ञ में प्रातः काल प्रतिदिन हवन यज्ञ का अनुष्ठान और सायंकाल प्रवचन कर्ता आचार्य बृजेश दीक्षित द्वारा प्रवचन किए जाएंगे | मंदिर के महंत श्री मुरली तिवारी जी महाराज ने बताया कि सर्वजन कल्याण की भावना और स्थानीय लोगों की सुख समृद्धि के लिए प्रतिवर्ष यज्ञ का आयोजन स्थापना दिवस पर किया जाता है |

जिसमें समस्त लोगों का सहयोग प्राप्त हो ज्यादा से ज्यादा लोग यज्ञ में शामिल होकर पुंण्य लाभ के भागी बने |18 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ एवं 19 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से पूजन 9 बजे से हवन तथा 11 बजे आरती व प्रसाद का वितरण किया जाएगा|

इस दौरान ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन,नीरज द्विवेदी, पवन शर्मा, डा0 राकेश सिंह,राजेश मिश्र, आशीष जायसवाल,अंजनी पटेल, रमेश कुमार,रवी पाठक,आशीष जायसवाल,सौरभ सिंह, रुद्राक्षी,टीया, ममता, समेत सैकड़ों लोग मौजुद रहे|

Translate »