यूपी के अपराधियों पर की गयी कार्यवाही का मुख्य अंश

लखनऊ।डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर यूपी के अपराधियों पर की गयी कार्यवाही का मुख्य अंश

जनपद बाराबंकी/थाना मसौली
मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
90 लाख रू0 कीमत की मारफीन
01 तमंचा, 02 जीवित कारतूस बरामद
दिनांक 12.10.2019 को थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बिन्दौरा रेलवे क्रासिंग के पास से मादक पदार्थ तस्कर राहुल उर्फ ज्ञानू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 90 लाख रू0 कीमत की मारफीन, 01 तमंचा व 02 जीवित कारतूस बरामद हुये।
इस संबंध में थाना मसौली पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राहुल उर्फ ज्ञानू मिश्रा निवासी गा्रम सूरतगंज थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
बरामदगी
1-90 लाख रू0 कीमत की मारफीन
2-01 तमंचा व 02 जीवित कारतूस
जनपद देवरिया/थाना खुखुंदू
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
82 लाख रू0 कीमत की 870 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
02 ट्रक बरामद
दिनांक 12.10.2019 को थाना खुखुंदू पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर खुखंुदू चैराहे से चेकिंग के दौरान शराब तस्कर अंकित को गिरफ्तार किया गया तथा
-2-
दिनांक 13.10.2019 को भरथुआ चैराहे से शराब तस्कर इकबाल खाॅ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 82 लाख रू0 कीमत की 870 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 02 ट्रक बरामद बरामद हुयी।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद शराब हरियाणा प्रांत से लाकर अन्य प्रांत में ले जाना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना खुखुंदू पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अंकित निवासी गद्दी खेड़ी ताजा माजरा थाना सदर रोहतक हरियाणा।
2-इकबाल खान निवासी महोली कला थाना सन्दौड़ जनपद संगरूर पंजाब।
बरामदगी
1-82 लाख रू0 कीमत की 870 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 02 ट्रक
जनपद सहारनपुर/थाना गंगोह
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
60 लाख रू0 कीमत की 700 पेटी अवैध शराब
01 ट्रक बरामद
दिनांक 12.10.2019 को थाना गंगोह पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान विधार्थी तिराहा के पास से 02 शराब तस्कर दलजिन्दर, मलकीत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 60 लाख रू0 कीमत की 700 पेटी अवैध शराब व 01 ट्रक बरामद हुयी।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने अवैध शराब हरियाणा प्रांत से लाकर अन्य प्रांत में ले जाना स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दलजिन्दर सिंह निवासी ग्राम क्योरा थाना नयागांव जिला पटियाला पंजाब।
-3-
2-मलकीत निवासी ग्राम चाब्बा थाना धुलाजीका जिला कैथल हरियाणा।
बरामदगी
1-60 लाख रू0 कीमत की 700 पेटी अवैध शराब
2-01 ट्रक
जनपद महराजगंज/थाना कोतवाली
नकली डीजल फैक्ट्री संचालित करते अभियुक्त गिरफ्तार
237 ड्रम में लगभग 40 हजार लीटर निर्मित
अर्धनिर्मित नकली डीजल व केरोसिन तेल बरामद
दिनांक 13.10.2019 को थाना कोतवाली पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेेंकिग के दौरान बलिया नाला के पास नकली डीजल फैक्ट्री संचालित करते अभियुक्त प्रमोद गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 237 ड्रम में लगभग 40 हजार लीटर निर्मित व अर्धनिर्मित नकली डीजल व केरोसिन तेल बरामद हुये।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रमोद गुप्ता निवासी हनुमानगढ़ी बलिया नाला वार्ड नं0 17 थाना कोवताली जनपद महाराजगंज।
बरामदगी
1-237 ड्रम में लगभग 40 हजार लीटर निर्मित व अर्धनिर्मित नकली डीजल व करोसिन तेल
-4-
जनपद कानपुर नगर/सचेण्डी
पुलिस कार्यवाही में 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
01 तमंचा 01 जीवित कारतूस, 03 खोखा
घटना में प्रयुक्त 01 चार पहिया वाहन
दिनांक 12/13.10.2019 की रात्रि थाना सचेण्डी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर धरमंगदपुर मार्ग के पास बदमाश की घराबंदी की गयी तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में बदमाश नीरज घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 01 जीवित कारतूस, 03 खोखा व घटना में प्रयुक्त 01 चार पहिया वाहन बरामद हुये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना सचेण्डी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 384/19 धारा 392/411 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध मंे थाना सेचण्डी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नीरज निवासी ग्राम कुन्तलिया थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात।
बरामदगी
1-01 तमंचा 01 जीवित कारतूस, 03 खोखा
2-घटना में प्रयुक्त 01 चार पहिया वाहन
-5-
जनपद गौतमबुद्वनगर/थाना दादरी
25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद
दिनांक 12.10.2019 को थाना दादरी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 24 फुटा रोड रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे से पुरस्कार घोषित अपराधी सन्तराम को
गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस व चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद हुयी।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना जेवर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 369/2019 धारा 394/302 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना दादरी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सन्तराम निवासी गा्रम भैंसरोली थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
2-चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद
जनपद गाजियाबाद/थाना साहिबाबाद
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
चोरी की 07 दो पहिया वाहन बरामद
दिनांक 12.10.2019 को थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर भौपुरा चैराहे के पास से दो पहिया वाहन शातिर चोर आजाद उर्फ सलमान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 07 दो पहिया वाहन बरामद हुये।
-6-
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने दिल्ली, गाजियाबाद के क्षेत्रों से वाहन चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व चोरी के 81 अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आजाद उर्फ सलमान निवासी ग्राम सरावनी थाना बाबूगढ़ हापुड़।
बरामदगी
1-चोरी के 07 दो पहिया वाहन
जनपद गाजीपुर/थाना कोतवाली
चेन स्नेचिंग करने वाले 08 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लूटी गयी 03 चैन, 03 तमंचा विभिन्न बोर, 04 जीवित कारतूस विभिन्न बोर, 04 खोखा कारतूस विभिन्न बोर
चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद
दिनांक 13.10.2019 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत से घेराबंदी कर पुलिस कार्यवाही के उपरांत 08 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी 03 चैन, 03 तमंचा विभिन्न बोर, 04 जीवित कारतूस विभिन्न बोर, 04 खोखा कारतूस विभिन्न बोर व चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद हुयी।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने चेन स्नेचिंग व चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अभिनव गुप्ता उर्फ साहिल नि0 ग्राम परवा सुसुण्डी चकआजम थाना नोनहरा गाजीपुर।
2. हैदर अली नि0 ग्राम नख्खास खोदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर।
3. मो0 सलमान नि0 ग्राम नख्खास खोदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर।
4. सगीर अहमद नि0 तेलपुरवा मछलीबाजार थाना कोतवाली गाजीपुर।
5. विशाल कुमार उर्फ ओला नि0 तेलपुरवा मछलीबाजार थाना कोतवाली गाजीपुर।
6. मो0 आमीर नि0 चम्पाबाग थाना कोतवाली गाजीपुर।
-7-
7. मो0 आसिफ उर्फ बेलगोगो नि0 कैथवलिया थाना कोतवाली गाजीपुर।
8. बाबू अहमद उर्फ सद्दाम पुत्र मुन्ना अहमद उर्फ इदरिश नि0 रजदेपुर नई बस्ती थाना कोतवाली गाजीपुर।
बरामदगी
1. 03 अदद लूटी गयी चेन पीली धातु।
2. 03 अदद तंमचा जिसमें 01, 12 बोर का व 02, .315 बोर का ।
3. 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर।
4. चोरी की 05 मोटरसाइकिल
जनपद मेरठ/थाना परीक्षितगढ़
अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री (रेक्टीफाइड) सहित 06 अभियुक्त गिरफ्तार
3200 लीटर अवैध शराब, 03 चार पहिया वाहन आदि बरामद
दिनांक 13.10.2019 को थाना परीक्षितगढ़ व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर खानपुर बांगर के जंगल में अवैध शराब बनाने के गोदाम से अभियुक्त यासीन उर्फ भूरा उर्फ पहलवान, अरविन्द उर्फ शक्ति, सुशील, जग्गू उर्फ जगजीवन, भारत भूषण, रवि उर्फ रविन्दर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे 3200 लीटर व अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री व 03 चार पहिया वाहन बरामद हुये।
उल्लेखनीय है गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिसमें अभियुक्त यासीन के विरूद्व जनपद मेरठ के विभिन्न थानों पर हत्या, अपहरण, आबकारी अधि0, आम्र्स एक्ट व गुण्डा एक्ट के 09 अभियोग, अभियुक्त रवि उर्फ रविन्दर, भारत भूषण के विरूद्व हत्या का प्रयास, आबकारी एक्ट, आम्र्स एक्ट व गुण्डा एक्ट के 04 अभियोग, अभियुक्त जग्गू उर्फ जगजीवन के विरूद्व आबकारी एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के 05 अभियोग पंजीकृत है।
इस सम्बन्ध में थाना परीक्षितगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-यासीन उर्फ भूरा उर्फ पहलवान निवासी मोहल्ला नई बस्ती थाना इचैली जनपद मेरठ।
2-अरविन्द उर्फ शक्ति अरविन्द ग्राम इकवारा थाना हस्तिनापुर मेरठ।
3-सुशील निवासी इकवारा थाना हस्तिनापुर मेरठ।
4-जग्गू उर्फ जगजीवन निवासी माखनपुर थाना बहसूमा मेरठ।
-8-
5-भारत भूषण निवासी आजहोता थाना दौराला जनपद मेरठ।
6-रवि उर्फ रविन्दर निवासी तबियतपुर सुमाली उर्फ बागवाला थाना किठौर मेरठ
बरामदगी
1-65 केनो में 3000 लीटर व 01 ड्रम में 200 लीटर अवैध शराब व अवैध शराब बनाने की सामग्री
2-03 चार पहिया वाहन
जनपद गोरखपुर/थाना चिलुआताल
10,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
01 तमंचा 12 बोर, 1200 रू0 नगद
लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
दिनांक 12.10.2019 को थाना चिलुआताल व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान महेसारा पुल के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी अनूप यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर, 1200 रू0 नगद व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुयी।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व जनपद के विभिन्न थानो पर लूट, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी व आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त थाना चिलुआताल से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 10,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना चिलुआताल पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अनूप निवासी ग्राम हरसेवक पुर नं0 2 टोला दहला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर।
बरामदगी
1-01 तमंचा 12 बोर, 1200 रू0 नगद
2-लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
—————————–
Translate »