
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)रविवार की सुबह एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित शिवालिक अतिथि गृह में राज्य सभा सांसद रामसकल ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों संग बैठक कर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी ली एवं ग्रामीणों की जनसमस्याओं के बारे में जान सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों को दी सांसद ने बताया कि आगामी नवम्बर माह में कारी ढांड स्थित आश्रम में होने वाले कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति के शिरकत करने की संभावना है उसी की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।इस मौके पर भाजपा नेता अरविंद सिंह,सुरेंद्र अग्रहरि,लक्ष्मी कसेरा,अनिल सिंह मेहता,सोना बच्चा के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal