
बभनी/सोनभद्र (विवेकानंद/अरुण पांडेय)
बभनी।क्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यादव महासभा द्वारा दुद्धी मे गोवर्धन पूजा की तैयारी जोरों पर हो रही है। इसी तैयारी को लेकर गोवर्धन पूजा समिति के पदाधिकारियों द्वारा बभनी विकास खण्ड के डुभा;चपकी;बचरा;बरवाटोला बढ़होर कोंगा इत्यादि कई गावों मे बैठक करके पूजा को सफल बनाने के लिये लोगो को जिम्मेदारी सौपी गयी। इस क्रम में गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष श्री विजय शंकर यादव ने समाज के लोगो को अंधविश्वास से दूर रहने को सलाह देते हुए कहा कि जिस तरह पत्थर का शेर किसी का शिकार नहीं कर सकता उसी प्रकार भगवान अलौकिक है। माता पिता का पूजा करनी चाहिए।
इस मौके पर गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विजय शंकर यादव पूर्व ब्लाक प्रमूख जगदीश यादव अविनाश यादव अवधनारायण यादव रामलाल यादव दीपक यादव शम्भूनाथ यादव श्रीधर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal