विवादित भूमि पर कब्जा और प्रार्थना किये जाने को लेकर तनाव ,को पुलिस ने खत्म कराया

— विक्षिप्त से करा ली तीन बीघा जमीन रजिस्ट्री,और नही दिया पूरा पैसा

—- कोतवाली दुधी के मनबसा गांव में घंटो रहा तनाव की स्थिति

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज)

कोतवाली दुधी के आश्रम मोड़ दुधी मार्ग के बीच मनबसा मे रविवार को तीन बीघा विवादित जमीन पर फावड़ा से खुदाई और उस जमीन प्रार्थना किये जाने को लेकर दो पक्षो में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी ,प्रधान मंजू देवी के सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षो को समझा कर विवादित स्थल पर कोई भी निर्माण न कराये जाने का आदेश दे मामले को शांत कराया। प्रधान मंजू देवी ने बताया कि उक्त जमीन पर सत्यनायन का कब्जा है और वह जमीन रमेश के नाम सर्वे के दौरान हो गया जिसका विवाद न्यायालय में विचाराधींन है।रमेश जो कि विक्षिप्त है खाते में संरक्षिका उसकी चाची है।ने जमीन को राम नाथ को रजिस्ट्री कर भेच दिया।जबकि उसे तय तीन लाख रुपये के बदले एक लाख ही दिया गया ।खरीदी गई भूमि को अब एक धर्म प्रचारक संस्था का पूजा स्थल बनाया जा रहा है।जबकि जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है इसे लेकर गांव वाले एक जुट हो गए और कब्जे का विरोध करने लगे देखते देखते तनाव का माहौल बन गया। मौके पर पहले 100 पुलिस ने फावड़ा से खुदाई के लिए मना किया जब वे नही माने तो पुलिस पहुँची और मामले को शांत कराया। एस आई शमशाद का कहना है कि पहले भी मामले को लेकर कोतवाली में बात आई थी।निर्माण कार्य करने से मना किया गया था।आज भी मना कर दिया गया है।जब तक सक्षम राजस्व अधिकारी का आदेश नही आ जाता है तब तक कोई भी निर्माण कार्य नही होगा। कहा कि लोग प्रार्थना करे उससे कोई आपत्ति नही है।वही प्रधान का कहना है कि यह धर्म के नाम पर कब्जे की साजिश है। कहा कि पर्दे के पीछे जिस व्यकि का हाथ है वह इस क्षेत्र में आदिवासियों की जमीन सर्वे में नाम करा चुका है। मामले की उच्च स्तरीय होनी चाहिए।

Translate »