— 80 बूथ अध्यक्षो ने किया वोट
कोन/सोनभद्र- राजवंशी इंटर कालेज में मण्डल अध्यक्ष की चुनाव के लिए बूथ अध्यक्षो के लिए बैठक बुलाई गई जिसमे पूर्व सूचना के तहत कोन भाजपा मंडल के चुनाव अधिकारी राकेश तिवारी व मिर्जापुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्षया राजकुमारी खत्री के समक्ष प्रभाष पांडे,राकेश तिवारी,प्रह्लाद गुप्ता,सुनील कुमार,विनोद गुप्ता कुल पांच कार्यकर्ताओ ने कोन भाजपा मंडल अध्यक्ष के लिए नामांकन किया जिसमें चुनाव अधिकारी ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आपस मे लोग मिलकर सर्वसहमति से निर्विरोध घोषणा हो लेकिन कार्यकर्ताओ में आम सहमति नही बनने पर वोटिंग की प्रकिया कराई गई जिसमें 84 बूथ अध्यक्षयो में से 80 बूथ अध्यक्षयो ने 5 प्रत्याशियों के लिए वोट किया जिसमें चुनाव अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय काशी प्रान्त से होगा हमलोग वोटिंग व यहाँ की प्रत्याशियों की जानकारी कर जिले पर दे दिया जाएगा वही इस चुनाव में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्रा,रमेश

मिश्रा,बंशीधर,विनोद मिश्रा, विजय कुमार,संजय,रमेश,भोजराज,शुशील,विनय आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal