सोनभद्र। भूतभावन भगवान आशुतोष की अनुकम्पा से डाला स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में श्री रामचरित मानस के पंचम सोपन सुंदरकांड के पँचविंशति वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रातः रुद्राभिषेक नवाह्न पाराण यज्ञ एवं सांयकाल जबलपुर से पधारे मानस मर्मज्ञ आचार्य बृजेश दीक्षित मानस मृगेन्द्र के श्रीमुख से मानस सुधा वर्षण का कार्यक्रम 52 वां श्री अचलेश्वर महादेव मन्दिर डाला के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक किया जाएगा।उक्त जानकारी देते हुए ओमप्रकाश तिवारी उर्फ ओमू गुरु ने बताया कि आज से श्रीराम चरित मानस के पंचम सोपान सुन्दरकाण्ड का पंचविंशति रुदभिषेक नवाह्न पारायण यज्ञ एवं मानस प्रवचन होगा।13 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से कलश शोभा यात्रा एवं 9 बजे से पञ्चाङ्ग पूजन व अपराह्न 2 बजे से श्री रामचरित मानस नावाह्न पारायण यज्ञ एवं सांय 7 बजे से मानस प्रवचन होगा। 14 , 15 , 16 व 17 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से रुद्राभिषेक एवं श्री रामचरित मानस नावाह्न पारायण पाठ एवं सांय 7 बजे से मानस प्रवचन का कार्यक्रम होगा। 18 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से श्री रामचरित मानस का अखण्ड पाठ प्रारम्भ जिसका 19 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से पूजन, 9 बजे हवन , आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। इन दिनों मानस प्रवचन एवं अन्य कार्यक्रम आचार्य बृजेश दीक्षित मानस मृगेन्द्र द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही 19 अक्टूबर को श्री अचलेश्वर महादेव संगीत समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद रामसकल द्वारा महाआरती के साथ सांय 7 बजे किया जाएगा। इस संगीत समारोह कार्यक्रम में पंडित गणेश मिश्र खयाल गायन, नीरज मिश्र सितार वादन , सौरभ व गौरव मिश्र कथक द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।