
-एक बारह चक्का ट्रक अवैध गिट्टी समेत अवैध रूप से बालू लदा चार टीपर पकडाया*
-गुरमा रेंज के अन्तर्गत शुक्रवार की रात से भोर तक चला अभियान।
गुरमा,सोनभद्र।गुरमा रेंज के अंतर्गत शुक्रवार को रात्रि मे वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से गिट्टी लदे बारह चक्का ट्रक व चार बालू लदे टीपर को पकडा है जिससे खनन माफियाओ मे खलबली मच गयी है।जानकारी के मुताबिक डीएफओ ओबरा प्रखर मिश्रा के नेतृत्व मे कई रेंजर की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गुरमा रेंज के अन्तर्गत,मारकुंडी केवटा,सलखन,व सिदुरिया गावों मे छापेमारी कर एक गिट्टी लदी बारह चक्का ट्रक समेत अवैध रूप से बालू लदी चार टीपर को पकड़कर कब्जे मे ले लिया है

वाहन पकडे जाने पर चालक फरार हो गये इससे सिंडीकेट करने वाले माफियाओ मे हडकंप मचा रहा बताते चले की बरसात खत्म होते है अवैध खनन माफिया सिंडीकेट बनाकर तेजी से बिना परमिट व सोन नदी मे जुगैल के रास्ते से अवैध बालू का खनन परिवहन कर काली कमाई कर माला माल हो रहे है इतना ही नही दुसरे प्रांतों के परमिट पर जिले के बालू गिट्टी का परिवहन माफिया चुर्क मोड स्थित लोढी खनिज चेक पोस्ट लोढी पर बैरियर कर्मियों के मिलीभगत से वाहनों का पार कराने का सिंडीकेट का खेल बडे पैमाने पर खेल खेल कर सरकार के राजस्व चोरी की जा रही है जिसमे मुख्य भूमिका शासन सत्ता से जुडे लोग व लोकेशन क्रता अपना रहे है वही वन बिभाग के उच्च अधिकारियों के गोपनीय सूचना पर ओबरा डीएफओ प्रखर मिश्र के नेवत्तव मे वन कर्मियों के बारी फोर्स के साथ एक साथ कई टीमों की साथ शुक्रवार की देर रात ताबड़तोड़ छापामारी की कार्यवाई की गयी वन विभाग की टीम को देखते ही पाँचों वाहन के चालक वाहनों से कूदकर फरार हो गये उसके बाद वन विभाग के टीम ने पकडे गये सभी वाहनों को कब्जे मे ले लिया है इससे अवैध खनन माफियाओ के हडकंप मच गया गया इस अभियान मे एक टीपर भागते समय केवटा गांव के समीप खेत मे धँस गयी जिसे गुरमा चौकी पुलिस के हवाले कर शेष वाहनों को गुरमा रेंज मे लाकर वन अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं मे कारवाई की जा रही है पकड़े गए टीम गुरमा रेंजर बलवंत सिंह,डाला रेंजर कृपा शंकर सिंह, डिप्टी रेंजर डाला अनिल सिंह गुरमा रेंज के वन दरोगा एस के दिक्षित वन जीव रक्षक रामदास आदिवासी उदय बहादुर श्रीकांत मोर्य आदि वन विभाग की टीम मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal