सोनभद्र। रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के न्यू कालोनी में स्थित रामा हॉस्पिटल में आज जच्चा और बच्चा की मौत होने पर परिजनों ने जम का हंगामा किया और चिकित्सक पर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग किया।परिजनों का आरोप था कि जच्चा और बच्चा की मौत चिकित्सको की लापरवाही से हुई है। जबकि हॉस्पिटल द्वारा मरीज को वाराणसी रेफर बताया जा रहा है। वही मौके पर पहुची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल के सभी मरीजो को जिला अस्पताल भेजवा दिया तो वही पुलिस परिजनों के शिकायती पत्र के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नवगांव निवासी एक युवक अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर न्यू कालोनी स्थित रामा हास्पिटल में भर्ती कराया था। आज प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा के मृत्यु होने का आरोप लगा कर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का कहना था कि अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की हुई मौतहै। इलाज में लापरवाही की वजह से जच्चा और बच्चा की मौत हुई जिसके लिए दोषियो पर कार्यवाही होना चाहिए। इस हंगामे से अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ फरार हो गए। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंच जांच करने के बाद सभी मरीजो को जिला अस्पताल भेज दिया और हॉस्पिटल में ताला लगा दिया। वही मौके पर पहुचे सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि नवगांव के एक परिवार द्वारा प्रसव से पीड़ित महिला को रामा हास्पिटल में भर्ती कराया गया। आज प्रसव के समय ही बच्चा मृत हुआ था और महिला की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने वाराणसी रेफर कर दिया था जिसकी मौत रास्ते मे ही हो गयी जैसा की चिकित्सको ने बताया है। परिजनों ने जो प्रार्थना पत्र दिया है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।।