सोनभद्र।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा विकास खण्ड बभनी के ग्राम पंचायत आसनडीह व इकदीरी का स्थलीय निरीक्षण व जन चौपाल लगाकर लाभार्थीपरक योजनाओं का सत्यापन 17 अक्टूबर, 2019 को किया जायेगा। जिलाधिकरी ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही अन्य सम्बन्धितों को निर्देशित किया है कि वे बभनी के आसनडीह व इकदीरी ग्राम में आयोजित होने वाली जन चौपाल की सभी तैयारियां पूरी कर लें, ताकि जन चौपाल में सत्यापन के समय लाभार्थियों से सीधा रूबरू होकर शासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत को जाना जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal