वैनी/सोनभद्र(सुनील शुक्ला) विकास खण्ड नगवां के ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिल ,व्हील चेयर,कान की मशीन, हेड वास आदि का वितरण किया गया। दिव्यांग विभाग के वरिष्ठ सहायक श्याम कुमार ऑपरेटर, विनय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में एडीओ पंचायत नगवा कृपाशंकर शुक्ला द्वारा 17 ट्राई साइकिल, 5 व्हील चेयर, 9 वाकर, 5 कान की मशीन का वितरण दिव्यांगों में किया गया। उक्त उपकरण पाकर दिव्यांग प्रसन्न हुए। वहीं कुछ दिव्यांग जन विभाग की लापरवाही से वापस हो गए जिसमें आमडीह ग्राम पंचायत के दिव्यांग शीतला प्रसाद तिवारी तिलाड़ी के सीताराम चेरूई के रामकेश यह दिव्यांग लोग निराश वापस लौट गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal