समर जायसवाल दुद्धी
दुद्धी कस्बे के त्रिभुवन खेल मैदान पर आज सुबह बकरे का अपशिष्ट भाग पड़ा हुआ मिला। जिससे आस पास बकरे के अपशिष्ट भाग से दुर्गंध फैल रही थी।सुबह खेल के मैदान पर टहलने गए नगर के प्रबुद्ध दिनेश अग्रहरी , दिनेश आढ़ती , देवेश मोहन , प्रदीप सहित अन्य लोगों ने देखा तो उनका मन खराब हो गया और वे आक्रोशित हो गए।प्रबुद्ध जनों ने दुद्धी कोतवाल को तत्काल मामले को अवगत कराया और जिसने भी यह कार्य किया है उसके ऊपर उचित कार्यवायी किए जाने की मांग की
पूर्व बार संघ अध्यक्ष दिनेश अग्रहरी ने कहा की त्रिभुवन खेल मैदान पर सुबह शाम बच्चे खेलने के हेतु इक्कठा होते है । और खेल मनोरंजन करते है वही दुद्धी के पुरुष व महिलाएं टहलने के लिए आया करते है ।आज बकरे के अपशिष्ट से निकलने वाले दुर्गन्ध से बच्चों सहित अन्य लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।वहीं मौके पर पहुँचकर क्राइम इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव ने त्रिभुवन खेल मैदान का जायजा लिया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का अश्वाशन दिया।