रिहंद जलाशय में जल स्तर बढ़ते ही गांव की बन्धी में आ जाते हैं मगरमच्छ
वन विभाग ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए तैनात कर रखा है वाचर
विकास अग्रहरि@sncurjanchal
विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़िया में स्थित कुम्भी बन्धी में मगरमच्छ आ जाने से ग्रामीण भयभीत हैं ग्रामीण मनीष अवधेश राहुल विनय एवं ग्राम प्रधान प्रेमचंद यादव ने बताया कि रिहंद जलाशय का जलस्तर बढ़ते ही मगरमच्छ बन्धी में आ जाते हैं जिस कारण बच्चों एवं पशुओं को विशेष खतरा बना रहता है जैसे ही जल स्तर घटता है मगरमच्छ गहरे पानी में चले जाते हैं इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं वन विभाग को सूचित कर बचाव की मांग की है।इस मामले में क्षेत्रीय वनाधिकारी म्योरपुर रेंज शाहजादा इस्माइलुद्दीन ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए गढ़िया में एक वाचर की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।