विजयादशमी के दिन रावण महाराज के वध उपरांत हुआ कस्बे में भरत मिलाप व राज्यभिषेक प्रभु श्री राम की

समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी। स्थानी रामलीला कमेटी द्वारा चल रहे रामलीला के उपलक्ष्य में रावण महाराज के वध कर माता सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाकर लाने के बाद आज भरत मिलाप व राज्यभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राम सीता व लक्ष्मण,हनुमान की पात्रता निभा रहे व्यक्तियो के द्वारा दुद्धी तहसील कस्बे में स्थित सभी माता जगत जननी दुर्गा पंडालों का भ्रमण किया गया ।

इस दौरान रामचंद्र जी की पात्रता निभा रहे प्रभु श्री राम व माता सीता,लक्षमण रथ से सवार होकर गाजे बाजे के साथ जैसे ही संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए नगरवाशियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। संकट मोचन हनुमान मंदिर में राम जी व माता सीता का भव्य स्वागत कर प्रभु श्री राम व माता सीता की आरती किया गया। इस मौके पर दुद्धि तहसील क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह,क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव एस आई शमशाद खान क्राइम ब्रांच के आए हरिश्चंद्र सरोज सहित पुलिसबल मयफोर्स मुस्तेद रहें।।

Translate »